♦️एक दिन इतनी अधिक बारिश हुई, कि उसी दौरान पहला पेड़ जड़ से उखड़कर पानी में बह गया। जब चिड़िया ने उस पेड़ को बहते हुए देखा तो कहा- भय्या! जब मैं और मेरे बच्चे तुमसे शरण मांगने के लिए आए थे, तब तुमने मना कर दिया था। अब देखो! तुम्हारे उसी रूखे बर्ताव की सजा तुम्हें मिल रही है।
♦️पहले वाले पेड़ ने मुस्कुराते हुए कहा- चिड़िया रानी! मैं जानता था कि मेरी जड़ें कमजोर हैं और मैं इस बारिश में टिक नहीं पाऊंगा, और मैं तुम्हारी और तुम्हारे बच्चों की जान को बिल्कुल भी खतरे में नहीं डालना चाहता था, इसलिए मेरे मना करने के लिए मुझे क्षमा कर दो। और फिर ये कहते-कहते हुए वो पेड़ बह गया।
------ तात्पर्य ------
♦️हमें किसी के भी इनकार को हमेशा उसकी कठोरता नहीं समझना चाहिए। क्या पता, उसके उसी इनकार से हमारा भला हो।
♦️कौन, किस परिस्थिति में है, शायद हम ये नहीं समझ पाएं। इसलिए किसी के भी चरित्र और शैली को, हमें उनके वर्तमान व्यवहार से बिल्कुल भी नहीं तोलना चाहिएं।।
🔸🔅ओम शान्ति 🔅🔸
💾💎💾💎💾💎💾💎💾💎💾
0 Comments