एक प्यारा दोस्त
🐚💖🐚💖🐚💖🐚💖*मिला है मुझे एक प्यारा दोस्त
जो रहता ,मुझसे कोसों दूर ।
देता है वो मुझे सब कुछ,
चाहता हूँ मैं जो कुछ।
इन नजरों से वो दिखाई नही देता
पर है सबक़ी आँखों का तारा।
हीरे 💎जैसी चमक है उसमें,
तो 🌝चन्द्रमा जैसी शीतलता,
सूरज🌞 जैसे शक्ति है उसमें,
तो फूलों🌷 जैसी महक ,
सागर 💙जैसा दिल है उसका,
तो आकाश जितनी बाहें,💪
न उनमे हिंसा है न ही नफरत,,
उनमे तो केवल है प्यार और 💞और दुलार ।
मिला है,मुझे एक प्यारा सा दोस्त
वो है मेरा खुदा दोस्त
LOVE YOU DOST💖
Om shanti 🌷🙏🌷
💖🐚💖🌞💖🐚💖🐚
"निजानन्द स्वरूपम शिबोहम शिबोहम , ज्ञान वा प्रकाश स्वरुपम शिबोहम शिबोहम"
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐रथ है यह तन तेरा, मैं आत्मा हूँ सारथी अर्थात शरीर रूपी गाड़ी का चालक
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
आत्मा की तीन शक्तियां है💐 मन- बुद्धि- संस्कार
💐💐💐💐💐💐
💐💐मुझ आत्मा का मूल स्व- धर्म है, शान्ति और मूल स्व- भाब है, पबित्रता और स्वतन्त्रता l सर्ब आत्माओ के परमपिता निराकार शिब है l शिब का अर्थ है कल्याणकारी, दुखहर्ता,सुखकर्ता व मुक्ति- जिबनमुक्तिदाता है l वे दिब्य प्रकाश-पुंज है, ज्ञान के सागर तथा सर्ब शक्तियों और गुणों के भण्डार है l परमात्मा का और हम सभी आत्माओ का मूल घर है परमधाम l
शिब भगवानु वाच – " मेरे स्नेही बच्चे, मैं आया हूँ तुम्हे पतित से पावन बनाने ;ज्ञान, शक्तियों व गुणों से भरपूर करके पृथ्वी पर सतयुग का बर्षा देने ; मुझ एक की याद से तुम्हारे सर्ब बीकर्म बिनाश हो जायेंगे l मुझ निराकार शिब परमात्मा की प्रेम और ज्ञानयुक्त याद को ही राजयोग अथवा Meditation कहते है l
आप दिब्य, चमकते सितारे हो l आप आत्मा, शरीर रूपी यंत्र द्वारा कर्म करते हो व फल भोगते हो और अपने कर्मो के दर्पण में पहचानी जाती हो l आत्मा अमर है और मनुष्य शरीर रूपी बस्त्र बदलकर पुनर्जन्म मनुष्य रूप में ही लेती है l आत्माये आपस में भाई- भाई है, अतः मनमे सबके लिए शुभभाबनाएं रखे , सर्ब को सहयोग दे सुख दे l आपके शुद्ध बिचारो से दृष्टी और सृष्टि अबश्य बदलेगी l आप किसी से अपनी तुलना ना करे , न ही किसी से आशा रखे l बर्तमान पुरुषोंत्तम संगमयुग पर आपका जीबन महान कर्तब्यो के लिए है l
सृष्टि - चक्र रूपी नाटक में आपका अनोखा और सबसे बिशेष Part है l
💐💐💐💐ओम शान्ति💐💐💐💐💐
0 Comments