अनमोल वचनः


अनमोल वचनः 

कल्पना करके देखिए...यदि ये इंटरनेट आज ही बन्द हो जाए ...तब क्या हालत होगी ...लॉकडाउन तो कैसे-ना-कैसे सहन कर भी लिया क्यूंकि अभी तो टीवी,मोबाइल है मनोरंजन के लिए... लेकिन यदि ये दोनों ही अचानक बन्द हो जाएं...!अभी तो इंसान के मन को ये साधनों ने बिजी कर रखा है ...लेकिन बन्द होने पर खुद को बिजी करना मासी का घर नहीं होगा...संसार के जितने भी लोग वॉट्सअप-फेसबुक-गूगल के आदी हो चुके हैं... कैसे खुद को मैनेज कर पाएंगे ...तब...!...इंसान को भूख लगने पर यदि रोटी ना मिले तो क्या होता है...दिमाग में आग लगना शुरू हो जाती है और भूखा इंसान भूख कंट्रोल ना होने पर दूसरे को भी खा सकता है...ठीक इसी तरह भूखा मन क्या करेगा जब साधनों से मिटने वाली भूख शांत नहीं होगी...तब फूटेगा पुराने संस्कारों का ज्वालामुखी...और उस ज्वालामुखी को बुझा पाना अध्यात्म के बिना असंभव होगा...इसलिए जितना जल्दी हो सके...आध्यात्मिक बनिए प्यारे देशवासियों...कौन हैं हम...कहां से आए...मृत्यु के बाद कहां है जाना...खुद को विपरीत परिस्थितियों में भी स्थिर कैसे रखें...इन बातों का जवाब देगा केवल अध्यात्मवाद !!

🎈ओम् शान्ति 🎈

Post a Comment

0 Comments