परम् श्रेध्य दादी जी को आज 13 दिन हो गए * दादी जी के जीवन की कुछ ऐसी 13 बाते जिनसे दादी जी फरिश्ता बने *💐 तो आज ऐसी 13 बातों में से कुछ बाते हम भी अपने जीवन मे धारण करे *

परम्  श्रेध्य दादी जी को आज 13 दिन हो  गए * दादी जी के जीवन की कुछ ऐसी 13 बाते जिनसे दादी जी फरिश्ता बने *💐  तो आज ऐसी 13 बातों में से कुछ बाते हम भी अपने जीवन मे धारण करे *  


1) हम भले कितनी भी सेवा करें,, परन्तु परचिन्तन करते,, तो यह  बहुत बड़ी भूल है ।। हमारी स्थिति बनाने का आधार है स्व को अच्छा चिंतन में रखना,,।। ईश्वर चिंतन में रहना,, संगम युग में एक एक सेकंड मेरी लाइफ की वैल्यू बढ़ाने वाला है,, ८इसलिए हमें व्यर्थ चिंतन, परचिन्तन में समय नही गवांना है ।।।


2) दिल से कहा मेरा बाबा,,बाबा ही मेरा सब कुछ है,, बाबा के सिवाय और कोई बात दिखाई  नही देती,,तो ऐसे बच्चों के सामने बाबा सदा हाजिर रहता हैं।।

3) अगर दिल मे दिलाराम को बिठाना है तो
 *रहमदिल * सच्ची दिल * बड़ी दिल चाहिए।।।। कोई भी कारण से 💕💕पुरानी बातें,, भल कोई आज की ,कल की या साल पुरानी हो ,, दिल मे नही रखनी है ।।। तो ही दिलाराम बैठ सकता है।।।। 💦💦


4) किसी भी संस्कार वश अपनी स्थिती को ऊपर नीचे नही करना है ** अपने ऊपर रहम करो,, दया करो,, 👏🏻मुफ्त में समय नही गवाओ ,,।। किसी भी प्रकार  का अहंकार आत्मा को निराकार रहने नही देगा,, सब बातों से न्यारे बनो , तो ही बाप के प्यारे बनोगे ।।


5) हमारी बुद्धि में कोई की भी defact (डेफक्ट) नोट ना हो,,,,  नही तो बाबा की शक्ति और स्नेह की महसूसता हमे नही होंगी ।।।


6) धीरज का गुण धारण करलो तो सबको बहुत मीठे लगेंगे।।।।।।।।। सन्तुष्टता से श्रृंगारे हुए लगेंगे।।।।। और सहनशक्ति से कठोर नही बनेंगे💕😋

7) एक रस स्थिति बनानी है तो बुद्धि को एकाग्र करके मन को इच्छाओं से मुक्त करो ।।। अच्छे से अच्छा बनने के सिवाय कोई भी इच्छा ना रहे ।। जैसे बाबा, वैसे बच्चे,,, ।।बाप  बच्चे में  कोई भी अंतर ना दिखाई पड़े।।।

8) स्वमान में रहना है ।। ** और सबको सम्मान देना है।।। इसी में हमारी सेफ्टी है ।।


9) सदा सच्चा बेदाग हीरा बनना और हीरो पार्टधारी बनने के लिए सेकंड में जीरो लगाओ ,, जीरो बाप का बच्चा हूँ,, जीरो मेरा साथी है ✨✨✨ इस स्मृति से हर संकल्प कर के कदम कदम में पद्मो की कमाई जमा करनी है।।।।


10) सदा याद रहे **🎂 अंत अच्छी हो , उसके लिए निष्काम सेवा कर के अपनी कमाई जमा करनी हैं।।



11)    सदा याद रहे ■■■
करन करवाहनहार करा रहा है ((())) मैं निमित हूँ ।।।


12) सदा एवर रेडी रहने के लिए मैं सदा अलर्ट रहूँ ,, जो कभी भी माया मुझे अपनी ओर खींचे ना 👊🏻👊🏻
  मेरी ऊपर सुस्ती का वार ना हो ।।।।। accurate रहूं,,,कभी किसी की time waste ना करूँ👏🏻
। allrounder रहूं,,, जो भी सेवा है ,, धीरज से उस सेवा में लग जाऊं🥰🥰

13))  अपने बोल पर बहुत ध्यान हो ,, आप के लिए कोई कैसा भी बोले ,,, मेरी वाणी चेंज ना हो ,, क्योंकि मुझे आवाज की दुनिया से परे जाना  हैं💐💐


Thanku dadi ji💐

Post a Comment

0 Comments